Pm kisan samman nidhi yojana 2022
Pm kisan samman nidhi yojana 2022: नमस्कार दोस्तों सोमवार को सरकार ने Pm kisan samman nidhi yojana 2022 अंतर्गत अपने देश के किसानो को उनकी १२ क़िस्त उनके अकाउंट पर ट्रान्सफर किये है. इस योजना से बहोत किसानो को दिवाली के शुभ दिनों पर बहोत राहत मिलनी वाली है. Pm kisan samman nidhi yojana 2022 इसी योजना से १२ करोड़ किसानो को फायदा पोहचने वाला है. इसी योजना से उनके अकाउंट पर २००० रुपये पोहचाने वाले है. अभी यह १२ क़िस्त जारी की गई है. इसी क़िस्त से १६००० करोड़ रुपये के राशी सभी किसानो को जारी की गई है. और देश कुछ किसानो के अकाउंट पर पैसे आने का sms भी आया गया है.

अपने आपका अकाउंट चेक नहीं किया तो आपको चेक करना चाहिए. किसानो के खातो पर पैसे नहीं तो अपने जरुर केवायसी नहीं किया होगा. तो आपको जरुर के वायसी करना चाहिए. अपने अगर केवायसी करने के बावजुद आपको अपने राशी के क़िस्त नहीं मिली तो आपको किसान टोल फ्री नंबर पर कॉल करना चाहिए. और आप पीएम किसान हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए.
Pm kisan samman nidhi yojana 2022 के अंतर्गत में आपको बताना चाहता हु. सरकार हर साल किसानो को जो किसान बहोत आर्थिक रूप से दुर्बल और कमजोर है. उनके अकाउंट पर हर साल ६००० रुपये की राशी दी जाती है. वह तीन किस्तों में किसानो को २००० रुपये दी जाती है. Pm kisan samman nidhi yojana 2022 अंतर्गत किसानो के खातो अब तक किसानो ने ११ किस्तों का लाभ उठाया है. अब तक किसानो को इसी योजना से २ लाख करोड़ का लाभ मिल चुका है.
ऐसे किसानो को चेक करना चाहिए अपना नाम?
- Pm kisan samman nidhi yojana 2022 अंतर्गत जिस भी किसानो अपनी क़िस्त का लाभ नहीं मिला है. ऐसे किसानों अपने खाते का स्टेटस ऐसा चेक करना चाहिए. इसके लिय आपको उनके अधिकृत वेबसाइट पर जाकर चेक करना चाहिए. pmkisan.gov.in इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको चेक करना चाहिए.
- आगे आपको फॉर्मर कार्नर के निचे बेनेफिसिअरी लिस्ट ऑप्शन दिखाई देगा. आगे आपको उस पर क्लिक करना है.
- फिर आगे आपको नया पेज दिखाई देगा. इसमें आपको पहले राज्य फिर जिल्हा और गाव के नाम चुना है.
- फिर इस तरह सभी जानकारी भरने के बाद आपको गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है.
- ऐसा करने के बाद लोगो के सामने pm kisan samman nidhi yojana 2022 लाभाथि की लिस्ट खुल जाएगी.
इस लिस्ट को देखने बाद आप पता लगा सकते है. की आपका नाम है क्या नहीं. आशा करता हु यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उसुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क पर शेर जरुर की जिए.