mobile shop

mobile shop : मोबाइल  शॉप कैसे  चालू करे.

नमस्कार दोस्तों आज हम mobile shop का  बिज़नेस  कैसे चालू करे इसी बारे आज में आपको  पूरी जानकारी देने  जा रहा हु. आज पूरी दुनिया में मोबाइल  use करना एक आम बात  हो गयी  है. आज छोटे छोटे के बचो के हाथ में आपको मोबाइल दिखाई देगा. अब दुनिया सब लोगो का  एक जीवन हिसा बन  चुका है. आपको  पता है क्या  मोबाइल  स्मार्ट phone का  इस्तेमाल काम करने से ज्यादा  मनोरंजन के लिय उसका बहोत इस्तेमाल हो गया.  इसे लोगो अपने जीवन जरिया भी  बना दिया है. छोटे छोटे  बचो ने उसका इस्तेमाल ज्यादा गेम खेलने के लिया किया गया है.

mobile shop 3

अभी के ज़माने  technology इतनी आगे निकल चुकी है.  की कुछ सालो  में अनुमान लगा जाता है.  की अब हर इलेक्ट्रॉनिक चीज मोबाइल के जरिये कंट्रोल हो सकती  है. और अभी ज़माने में नय नय स्मार्ट phone बाजार में आ रहे. उसमे नए नए  फीचर add होके आ रहे है. इसलिए हर एक साल बाद  लोगो को  लगता है.  की नय नय मोबाइल ख़रीदे. इसलिए अभी  बाजार में मोबाइल की बहोत डिमांड बड  रही  है.  अभी मोबाइल इंडस्ट्री भी बहोत बूम  में है. जब अपने देश में  जिओ कंपनी ने 4G  technology  लोंच की तब जिओ  ने इंटरनेट  सस्ता किया. इसका प्रभाव  बाकि कंपनी पर पड़ा. इसलिए बाकि कंपनीने भी इंटरनेट की सुविधा को  सस्ता किया.

तभी से अपने देश में इंटरनेट से  बफर का जमाना गया. लोगो ने youtube जैसे प्लेटफार्म  पर ज्यादा लोग बिताने लगे. और टीवी चैनेल की सुविधा  मोबाइल  पर  ही  आने लगी. लोगो ने  क्रिकेट मैच हो आया. मूवी  लोग  ने मोबाइल से  OTT प्लेटफार्म से देखना शुरू किया. अब  लोगो  के  पास स्मार्ट phone use करने का  प्रमाण बड गया है. अभी दुनिया में  इंडिया स्मार्ट phone  use करने के  मामले में  एक प्रमुख देश  में है.

अभी  भारत में  40 करोड़ लोग स्मार्ट  phone यूजर  है. और हलाकि  इसमें बहोत बढोतरी  हुई है. अभी इंडिया में  स्मार्ट phone के यूजर का एक बड़ा मार्किट बनके  उभरा है.  अनुमान यह लगाया जा रहा है की यह आकडा बाद में 2024 तक 70 करोड़ के  ऊपर जाये गई. मतलब 2024 तक मोबाइल phone यूजर इंडिया में हो  सकते है. अभी इंडिया  में  स्मार्ट  फोन  यूजर बहोत ज्यादा  है. इसलिए इंडिया एक स्मार्ट phone के  मामले एक बड़ा मार्किट बनकर उभर  कर  सामने आया है. इसलिए अभी बहोत लोगो के  मन में एक सवाल आता स्मार्ट phone  बिक्री का बिज़नेस कैसे  शुरू  करे. mobile shop कहा पर कैसे  डाले.

mobile shop का  बिज़नेस क्या है.

आपको पता है क्या मोबाइल शॉप  यानि आप  मोबाइल खरीदने के लिय जिस  मोबाइल दुकान पर जाते  है.  उसको मोबाइल शॉप कहते है. आप अपने मोबाइल की सर्विसिंग  के लिय अपने नजदिक  के मोबाइल के दुकान पर  जाते है. उसे mobile शॉप कहते  है. आपके कोई भी मोबाइल  रिपेयर करना हो या मोबाइल से  रिलेटेड कोई भी समस्यों का समाधान चाहिए. तो आप  अपने बेहद  पास के mobile shop जा सकते  है.

mobile shop 10

आपको कोई भी  कंपनी  का ब्रांडेड  मोबाइल खरीदना है. तो जिस मोबाइल  दुकान पर  जाते है. उसे मोबाइल शॉप कहते है. आप कोनसे भी मोबाइल शॉप पर  जाकर ब्रांडेड  हो या लोकल कंपनी सब तरह के मोबाइल  आपको शॉप पर मिल सकते है. आपको  पता है क्या जो मोबाइल  की बिक्री  करते है. वह  mobile shop के दुकानदार अपने  दिन में जो मोबाइल  कस्टमर को बिकते है. उसके आधार पर अपने दिन भर के लगभग 20% मुनाफा अपने  नाम करते है. यह प्रॉफिट आपको  इस बिज़नेस  ज्यादा  किस बिज़नेस  में नहीं मिल सकता  है.

पर बहोत लोग  अपने मोबाइल शॉप  घाटे में चलाकर  अपने  2 साल के अंदर अपना  बिज़नेस बंद  कर देते  है. इतना प्रॉफिट  होने  बावजूद  80% लोग  अपना  यह  बिज़नेस बंद कर देते है. आपको पता है क्या अभी  वर्तमान में यह बिज़नेस  करने में बहोत ज्यादा competition  अभी  मार्किट में है. आपको दिखाई देगा आप अपने नजदीक के बाजार या मार्किट जाते हो तो आपको  100 मीटर के  आज पास बहोत सारे mobile shop दिखाई देंगे.

यह बिज़नेस अपने  competition चलते बनाया रखा. तो आपको  भविष्य में बहोत ज्यादा फायदा  और प्रॉफिट आपको  इस बिज़नेस में दिखाई देगा.  आप अपने  मोबाइल  शॉप पर और भी प्रोडक्ट रख सकते मोबाइल के रिलेटेड सहायक सामग्री  आप रख सकते है.  आप अपने मोबाइल  शॉप तरह  तरह के सिम  बेच सकते है. लोगो के मोबाइल के रिचार्ज कर सकते  है. यह सब  चीजे आप मोबाइल बिक्री से और कुछ  कर  सकते है.

आप मोबाइल  शॉप  के जरिये मोबाइल रिपेयरिंग  करना. यह  भी सिर्फ बिज़नेस समजकर कर सकते है. आप मोबाइल शॉप पर नए मोबाइल बेचना  का  बिज़नेस कर सकते  है. आप  अपने शॉप पर पुराने मोबाइल बेचना लोगो की मोबाइल रिपेयरिंग  की समस्या का हाल निकलना, और लोगो  को मोबाइल एक्सेसरीज अपने शॉप में रखना मोबाइल की हैडफ़ोन , चार्जर, बलूत,  मोबाइल  का  back कवर अधि चीजे आप अपने मोबाइल शॉप  पर  रख सकते है.

मोबाइल शॉप डालते समय इन चीजो का जरुर विचार करे. 

आपको पहले अपनी नजदीक का मार्किट जानना चाहिए. आप मोबाइल  जिस भी एरिया  और मार्किट में डालने वाले है. वहा लोगो की भीड़ रहती है. क्या लोग उस एरिया में सामान अधि चीजो के लिए आते है. क्या यह आपको खास ध्यान  आपको रखना चाहिए.  उस मार्किट और कितने  मोबाइल शॉप है.

आप मोबाइल  शॉप जिस भी जगह डालेंगे कस्टमर को  आपके दुकानों पर आसानी से आने  चाहिए. सभी लोगो को यह मालूम  नहीं रहता है की आप  अपने  मोबाइल शॉप डाल रहे है. मगर  आपको मोबाइल की  अलग अलग ब्रांड  की भी  जानकरी होनी  चाहिये. आपको मोबाइल  फीचर और  नय नय अन्य मोबाइल रिलेटेड updated जानकारी आपके पास होनी चाहिए.  और अपने कस्टमर को अपने तरीके से आपको समजना आना  चाहिए.

mobile shop 5

आपको इस बजट  में आपको  यह मोबाइल लेना चाहिए. इसमें ज्यादा फीचर है. आप अपने कस्टमर को जीतनी ज्यादा जानकरी दोगे. वह कस्टमर उतना ज्यादा आप पर ज्यादा भरोसा रह सकता है. आप को  ज्यादा  तर अपने कस्टमर को तकनिकी  जानकारी से  आपको अपने कस्टमर को हैंडल करना  आना  चाहिए.

लोगो को अच्छा  लगता है की आप उसका मोबाइल खरीद ने में ज्यादा हेल्प  कर रहे है. अगर कोई  कस्टमर आपको  बताता है क्या वह कोनसा मोबाइल ले उस  समय आपको उस कस्टमर की हेल्प करनी  चाहिए.  वही कस्टमर  आपकी  सर्विस पर ज्यादा  प्रसन्न होंगे और अपने मोबाइल शॉप पर  ज्यादा से ज्यादा विजिट करेंगे.

आपको पता  होना  चाहिए मार्किट में बाकि लोग क्या बेच  रहे है.

आपको पता है. मार्किट में बहोत  ज्यादा  संघर्ष है. आपको पता होना चाहिए बाकि मोबाइल शॉप वाले अपने शॉप पर कस्टमर को किस तरह से सर्विस देते है. वह अपने कस्टमर को किस  तरह संतुष्ट  करते है. वह अपने  कस्टमर  को किस  तरह से  बातचित करते है.  बाकि के मोबाइल  शॉप वाले अपने दुकानों पर किस तरह के उपकरणों को  रखते है. आपको पता होना चाहिए मार्किट नय क्या ट्रेंड चल  रहा है.

उस हिसाब से आपको अपने दुकान  पर वह सारी चीजो को रखना चाहिए. आपको कस्टमर  जब आपके  शॉप पर आते है.  तो  कस्टमर  को आपके शॉप पर उसकी  जरुरत की सारी चीजे  उनको  आपकी  दुकान पर उनकी हिसाब से मिलनी चाहिय. वही  कस्टमर आपके दुकान पर बार  बार विजिट  करेगा. आपको उसकी जरूरत की हिसाब से सब चीजे  रखनी चाहिए. और कस्टमर का आपको फीडबैक जरुरु लेना चाहिए.  और आपको  अपने दुकानों पर खुद पर क्या सुधार करना चाहिए. यह आपको समज के आगे बढना चाहिए.  

mobile shop 8

आपको  अपने शॉप पर मोबाइल phone के अतिरक्त अन्य चीजे जे भी रखनी चाहिए. आपको  हेडफोन, केबल,  पॉवर केबल, मेमोरी कार्ड, useb, स्मार्ट  phone  की back कवर वह भी कस्टमर को आकर्षित करनी चाहिए. वैसे design में आपको  रखनी चाहिए.  इसके वजह से आप बिक्री के साथ  अतिरिक्त इनकम भी generate कर  सकते है. और आपको  अपने कस्टमर इन  चीजो के लिय बाकि  के दुकान  पर नहीं जाना पड़े. कस्टमर जरूरत की सब चीजे उन्हें एक  ही दुकान पर मिले. इसके कारन आपके शॉप की ब्रांडिंग होने में आपको मदत मिलेगी.

आपको मोबाइल शॉप  में कोनसे  उपकरणों  की जरूरत पड़ेगी. आपको यह सब चीजो को लिख कर उसकी  एक अलग सूचि बना देनी चाहिय. और आपको अन्य कोई नयी नयी ट्रेंडिंग चीजे अपने  दुकान पर ऐड करती रहनी चाहिए.  और कस्टमर से बार बार आपको फीडबैक लेना चाहिए. की आपको किस चीज की  अन्य  जरूरत कस्टमर  से ज्यादा आपको कोई और  नहीं  बता पायेगा.

आप अपने मोबाइल शॉप  का लाइसेंस निकाले.

आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के लिय लाइसेंस निकलना बहोत जरुरी है. आप उसे लेने के लिय  ऑनलाइन अप्लाई कर सकते  है. आप अपने  मोबाइल शॉप चलाते  है. उसका  आपके पास लाइसेंस होना बहोत जरुरी  है. आपका  मोबाइल शॉप  एक छोटी दुकान  आप चला रहे है.  और  आप हर साल लाखो से ज्यादा मोबाइल बिक्री  हर साल करते है.  तो आपको मोबाइल शॉप लिमिटेड  पार्टनर शिप के अंतर्गत  खोलना बहोत जरुरी है. यह आपको  इस दौरान उपयोगी पड़ सकता है. जब आप अपनी दुकान मॉल जैसे जगह पर  खोलना  चाहते है. तो आपको यह बहोत उयोगी पड़ सकता है.

आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शॉप की जरिये भी ग्रो कर सकते है. आप ई कॉमर्स के जरिये  अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते है. आप आपके बिज़नेस को अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसे  ई कॉमर्स  जैसी  वेबसाइट बड़ा कर सकते है. वहा से आप अपनी मोबाइल की बिक्री कर  सकते है. आपको  अपने शॉप का GST रजिस्ट्रेशन करना चाहिए.  वह आपके बहोत फायदेमंद  साबित हो सकता है.

mobile shop 6

आप अपने मोबाइल शॉप से  नए नए  ब्रांडिंग और सस्ते दामो पर मोबाइल  और बाकि चीजो को लाना  चाहते है. तो आपके  पास IE कोड होना  बहोत जरुरी है. नहीं तो आप उसके लिए रजिस्ट्रेशन  करके जरुर  निकाले  यह  आपके बहोत फायदेमंद सबित्त होगा.

आपको पहले अपने मार्किट को समजना चाहिए.

\आपको पहले अपने करीब  के मार्किट को  समजना चाहिए. आपको अपने मोबाइल शॉप में इतना इन्वेस्ट करना  चाहिए. वह आपका बजट आपको तय करना  चाहिए.  आपको पूरी तरह से प्रॉपर प्लानिंग करने चाहिए. इतना बजट का माल खरीदना है.  और प्रॉफिट भी  इतना आना चाहिए. इस तरह का आपको  प्लानिंग पर काम  कारना  होगा. आपको mobile shop एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता  है.

आपको पहले अपने पेहचन  वाले लोगो को आपको मिलाना चाहिए. उनका  एक्स्पेरिंस आपके बहोत  काम आयेगा. तभी आपको सक्सेस मिलने  के  चांसेस बहोत ज्यादा  हो जायेगे. नहीं तो आपको मोबाइल शॉप  पर पहले प्रॉपर तरीकेसे कैसे काम किया जाता है. वह सब जरूरत की चीजे  आपको सिखनी चाहिए. तब  आपके बिज़नेस को प्रॉफिट में जाने से कोई नहीं रोक सकता.  आपको पता  ही  होगा आप कोनसा  भी बिज़नेस करे उसमे  बहोत ज्यादा  मेहनत करनी पड़ती है.

mobile shop 9

आपके  खुदके बिज़नेस के  लिय आपको 24 घंटो  काम  करनी की जरुरत है. आपको अपने  प्रतिद्वंदी से बहोत दूर रहेने की बहोत जरूरत है. उनसे आपको  ज्यादा हुशार रहना चाहिए.  और आपको अपडेटेड रहकर कस्टमर अपनी तरफ  जितना चाहे उतना आकर्षित  करना चाहिए. अभी सारे mobile shop पर कस्टमर को आकर्षित करने के  लिय लकी खरीद दारो को गिफ्ट  देकर आकर्षित करने की बहोत ज्यादा स्पर्धा चल रहि है. लकी विजेता  को बड़े पैमाने पर गिफ्ट की बारिश की जाती  है. आपको वही कंसेप्ट ध्यान में रहकर आपको  भी ऐसा हटकर करना चाहिए.  की कस्टमर आपके मोबाइल शॉप पर बार बार आ सकते है.

आपको अपने mobile shop के लिए  एक  बजट  तय  करना चाहिए. आपको लोस होनी वाली वह सब चीजो को  नहीं करना चाहिए. आपका  बजट है.  उतनी ही खरीदी  आपको  करनी चाहिए. आपको  बहोत ज्यादा  अधिक खर्च नहीं करना  चाहिए. आपको अपने खर्च पर  नियंत्रण रखना चाहिए. आपको अपने ग्राहक को समजना आना चाहिए. आपको  अपने शॉप में कोंनसे  कोनसे काम  करने है.  यह आपको  पता करना होगा.

अपने mobile shop के लिय अच्छी जगह  चुने

आपको अपने mobile shop के लिय एसी जगह ढूढनी चाहिय. वहा कस्टमर ज्यादा आते हो. वहा आसपास ज्यादा मोबाइल शॉप नहीं  है. और mobile shop की जरूरत  आसपास के एरिया में बहोत ज्यादा होनी चाहिए.  वह  ऐसा एरिया आपको  सेलेक्ट करना चाहिय. आपको लोगो  की भीड़ वहा ज्यादा हो इसी जगह आपको  mobile shop डालने में कोई  दिखत नहीं होनी चाहिए. इसके साथ आपको फनीचर, टेबल,  खुर्ची, आपके लिय  काउंटर, phone सुरक्षित रखने के  लिय.

कांच के बॉक्स बनाने पड़ेंगे. आपके हिसाब किताब के लिय लैपटॉप यानि कंप्यूटर की भी जरुरत आपको पड़ सकती है. यह सब आप खरीद लेते तो अच्छा ही है. इसके  आलावा आप अपने शॉप में security के लिय cctv कैमरा भी  लगवा सकते  है. आपको अपनी mobile shop की जगह के लिए एक अच्छा मोबाइल  दुकान डालने  के लिय कम से कम 150 square फीट जगह आपके पास होनी बहोत जरुरी है. उसमे आपको सब रख रखाव  के  लिय आवश्यक जगह  होनी बहोत आवश्यक है.

mobile shop 7

और कस्टमर को आपके mobile  shop में आते ही प्रसन्न  फील हो और  कस्टमर आकर्षित हो सके. इस पर  आपको  ज्यादा काम  करना होगा.  यह सब चीजे भी ज्यादा महत्त्व है. आपको  अपने  कस्टमर के साथ अच्छे से पेश आना चाहिए. और बहोत कस्टमर मोबाइल या  मोबाइल की चीजे खरीदना चाहते है. मगर उधारी से ऐसे में आपको एसे  कस्टमर से  सावधान रहने  की बहोत जरूरत है.   आपको उधारी  से अपने प्रोडक्ट कभी  नहीं बेचने चाहिए.  और अपने कस्टमर को उधारी के बारे में  सख्ती दिखाते हुई. यह चीजे नहीं देना चाहिए.

मोबाइल शॉप  की मार्केटिंग करनी  चाहिए.

आपको अपने mobile  shop का बहोत ज्यादा प्रचार  करना चाहिए.  इससे आपके बिज़नेस  बढाने में बहोत मदत मिल सकती.  आपको अपने लोकल कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहिए. आपके दुकान की आपको ब्रांडिंग  करनी पड़ेगी तभी सब ग्राहक आपके पास आने चाहिए. स्टार्टिंग  को आपको प्रॉफिट कम  ही मिले. लोगो की बहोत ईमानदारी  से प्रमाणिक से आपको मदत करनी चाहिए. तभी लोगो का  आपके  उपर बहोत ज्यादा  ट्रस्ट आयेगा. तभी  आपका बुसिंनेस  धीरे धीरे ग्रो  करना स्टार्ट करना चालू होगा. आपको आपके mobile shop स्थानीय स्थर पर  बहोत ज्यादा प्रचार करना चाहिए.

आपको अपने  बिज़नेस  बढाने  के  लिय आप अपने स्थानीय  न्यूज़ पेपर में जाहिरात  के जरिये लोगो तक अपनी दुकान पोहचा सकते है. नहीं  तो ऑनलाइन whatsapp या  सोशल मीडिया के जरिये advertise करके लोगो तक आप पोहचा सकते है. mobile स्टोर  बनाने के लिय  आपका बहोत सारा पैसा खर्च हो जाता है. इसलिए आपको अपने बिक्री के लिय आपको इन उपकरणों की बहोत सारी आवश्यकता होती है.

शॉप ११ प्रतिलिपि

जीतनी ज्यादा आपकी बिक्री ज्यादा जल्दी से  होगी. उतना आपका नुकसान कम होगा. और आपको  बहोत सारा प्रॉफिट  हो जायेगा. यह बात आपको अपने  ध्यान में रखनी चाहिए.  जीतनी जल्द आपकी ज्यादा बिक्री उतनी ही जल्द आपका प्रॉफिट ज्यादा.  इस  पर आपको  काम करके चलोगे  तो आपका नुकसान बेहद कम हो जायेगा.

आपको अपने  मोबाइल का बिज़नेस सफल करने के लिय. आपको एक सफल मार्केटिंग करना भी होगा. आज के ज़माने कोई भी फिल्ड प्रतिस्पर्धा बहोत बड गयी है. इसलिए आपका बिज़नेस नया है. तो आपको मार्केटिंग भी करनी पड़ेगी. थोडा आपको मार्केटिंग के लिय थोडा पैसा खर्च करना जरुरी है. आपको मार्केटिंग के  लिय थोडा इनवेस्ट करना चाहिए. आपको  अपने मोबाइल शॉप की pramotion करनी चाहिए.  इसे  आपका बिज़नेस बढाने में आपको बहोत  फायदा होंगा.

मार्केटिंग के लिय आप पेपर में  छपवा कर डाल सकते है. आज बहोत तकनिकी जमाना बहोत आगे है. बेहद  आसान तरीका सोशल  मीडिया और डिजिटल  मार्केटिंग  करना होता है.  इसे आपका बिज़नेस  बहोत  जल्दी  से ग्रो  करेगा. आपको अपने मोबाइल शॉप पर अच्छी सेवा लोगो को प्रदान करे. जो कस्टमर अपने शॉप से कुछ खरीदारी करते है. उन कस्टमर को आपको यूजर friendly पेमेंट की सुविधा देनी चाहिए. जैसे  की आपको कस्टमर को नगद आपके पास छुट्टे होने चाहिए. आपको ऑनलाइन तरीकेसे भी कस्टमर को पेमेंट का आप्शन देना चाहिए.

.  ग्राहकों को पेमेंट मेथड गूगल  pay, phone pay, upi  इत्यादी ऑनलाइन सुविधा ग्राहकों देनी चाहिए. आप जीतनी अच्छी सुविधा देंगे. कस्टमर फीडबैक बहोत अच्छा मिलेगा और आपके कस्टमर दुसरे  लोगोतक अच्छा फीडबैक देकर लोगोको आपके दुकान पर आने के लिय प्रोसाहित करेंगे.

आपके मोबाइल  शॉप का रख रखाव अच्छे से करे मतलब  अपने प्रॉफिट लोस पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए.  आपको अपनी मोबाइल  शॉप की इन्वेंटरी मेंटेन करनी चाहिए.   अपने स्टॉक को आपको हर हप्ते  चेक करने analysis करना  चाहिए.  और आपके दुकान  में जो सामान ख़तम हुआ है. उसे  आपको जल्द से मंगवाना  चाहिए.  आपको अपने  कस्टमर को कोई भी दिक्कत आती है.  तो उसका हल आपके पास होना चाहिए. और आपको जिमेदारी से  काम करना चाहिए.

मोबाइल  स्टोर का बुसिनेस फिवचर क्या है.

आपको मोबाइल phone  का  फिवचर  देखना  है. तो आपको यह मालूम ही  होगा इंडिया मोबाइल phone यूजर सबसे ज्यादा है. इंडिया में ही यह स्थान पूरी दुनिया में दुसरे number आता है. एक number स्थान पर चीन  का नंबर  लगता है. आपको पता है की यह स्थान देखकर सबसे  ज्यादा मोबाइल phone यूजर से मोबाइल मार्किट किस level तक है. आपको पता  है की सबको मोबाइल phone  की बहोत ज्यादा आदत पड़  चुकी है. आप किसको भी वर्तमान में पूछे तो आपके नजदीक कोनसी चीज है.

तो आपको  जवाब में मोबाइल phone ही जबाब मिलेगा. यह अभी स्मार्ट phone कुछ ही  सबकुछ हो गया है. लोगो की  प्राइवेट  लाइफ सब अभी मोबाइल में ही हो गयी है. अभी लोगो के मन में हर बार सवाल आता है. की लोग बार बार स्मार्ट phone कोन ख़रीदेगा  मगर ऐसा नहीं है. बाजार में नय नय ब्रांड  और अलग अलग फीचर की इतने स्मार्ट phone आये है. की लोगो को लगता है. कोनसा ख़रीदे और कोनसा नहीं. ज्यादा तर लोगो के पास 5 वर्षो तक ज्यादा से ज्यादा लाइफ और use आप कर सकते है. बाद में वह भी पुराना लगेगा और उस समय बाजार बहोत advance technology के नय स्मार्ट phone आ गए है.

शॉप 12

 इसलिय लोग ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट phone खरीदते है. अभी कोई भी शायद ऐसी कल्पना कर  नहीं पायेगा. स्मार्ट phone और अपनी लाइफ  कोई अलग अलग है. यह जीवन  एक प्रमुख हिस्सा बन  चुका है. आपको तो पता है. मोबाइल क्षेत्र में सबसे ज्यादा तर अविष्कार होने लगे है. आपको पता  है  हर रोज नए नय स्मार्ट phone लॉन्च हो रहे है. और फीचर भी  सबसे अलग  अलग रहेते है.

इसलिए आज भी हम  देखते है. बहोत सारे  लोग 1 साल बाद नय स्मार्ट phone खरीदते दिखाई देते है. नई  technology  बाजार  में आती  है. तो लोग उसके  तरफ ज्यादा  आकर्षित होते  है.  आपको पता ही होगा.  नए स्मार्ट phone लेना अब  जरूरत  नहीं एक फैशन आप कह सकते है. ट्रेंड भी  हो गया है. लोग दिखाने  चाहते है.  वह कितने कूल है. और कुछ  लोग अपने शौक के लिय भी नय नय स्मार्ट phone use करते है.  यही लोगो के कारन मोबाइल शॉप वालो  की बिज़नेस  के  आधार बन चुकी है.

आपको कोनसी कंपनी के मोबाइल बेचने चाहिए.
शॉप 14

आपको पता  है क्या बिज़नेस में ग्राहक ही भगवान होता है. आपको ग्राहकों के हिसाब से अपने  शॉप  अलग अलग तरह की मोबाइल  ब्रांड लाने चाहिए. लोगो की जिन  चीजो में ज्यादा इंटरेस्ट है.  उसे  ही लोग ज्यादा खरीदेंगे वह शायद  कैसी  भी हो आपको ग्राहकों जरूरत का बहोत ध्यान रखना होगा. अपने मोबाइल शॉप आप अलग अलग  तरह के मोबाइल बेच  सकते है. जिसमे चाइना ब्रांड और अच्छी कंपनी ब्रांड के मोबाइल को रखे. और ग्राहकों अच्छी सर्विस दे. अच्छी  कंपनी की आप मोबाइल रखेंगे तो उतनी  ज्यादा बिक्री आपकी मोबाइल  की होनी वाली है. यह सब  आपके बुसिनेस के लिए बहोत फायदे मंद साबित  हो सकता है.

आपको फिनांस की सुविधा देनी चाहिय.

आपको पता है की  मार्किट में कम प्राइस से ज्यादा प्राइस तक मोबाइल phone की प्राइस  रहती है. बहुत से ऐसे  लोग रहते है की जो नया स्मार्ट phone लेना  चाहते  है. मगर उनके पास  स्मार्ट  phone खरीदने के लिय  पूरी राशी  नहीं होती है. वह हप्ता दे कर हर  महीने अपनी क़िस्त चुकानी चाहते है. ऐसी  भी सब वर्ग में  सुविधा आपके मोबाइल शॉप पर आपको रखनी  चाहिए.  इसलिए आपको बजाज फिनांस की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए.  phone खरीदने के बाद  ग्राहकों को बैक  से क़िस्त  कटनी लगेगी.

शॉप 13 1

फिनांस की  यह सुविधा कस्टमर के  बहोत  फायदे  मंद होती है. लोगो  को अपने हिसाब  से अपने  आवश्यक महंगा होगा.  तभी आप फिनांस पर आप ले सकते है. आपके शॉप से  जितने ज्यादा स्मार्ट phone बिकेंगे उतने ज्यादा आपको प्रॉफिट ज्यादा  होगा. आपको पता होना चाहिए किसी भी  बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपने फील्ड में रिसर्च करके बिज़नेस करने  की आवश्यकता होती है. आपको  पता होना चाहिए. आज कल मार्किट में किस ब्रांड और किस मोबाइल मॉडल की ज्यादा बूम है. लोग  ज्यादा किस स्मार्ट phone को खरीदना चाहते है.

मोबाइल  बिज़नेस में  आपको शुरुवात में कम मुनाफा होगा. जब आपको  ज्यादा कस्टमर विजिट करेंगे तब आपका  मुनाफा कुछ महिनो में  धीरे धीरे बढ़ जायेगा. और  आपको प्रॉफिट शुरू होना जायेगा. आपको महीने की कमाई कितनी है उसे ज्यादा  आपको  यह देखना चाहिए.  अन्य आपके मोबाइल शॉप से बाकि चीजे  बेचकर आपको कितना प्रॉफिट मिलता है.

आप बिज़नेस करने के लिय लोन ले सकते है.

यदि आप आपका खुदका बुसिनेस  शुरू करना चाहते है. तो और आपके पास बिज़नेस करने के लिय आपका पैसा का बजट कम है तो आप बैक से लोन ले सकते है.  आपको लगता है  की बैंक पर ज्यादा  ब्याज लग सकता है.  आपको फ़िक्र करनी कोई जरूरत नहीं है.  क्योकि भारत सरकार नय बिज़नेस को काफी सहायता प्रदान करती है. भारत सरकार ने जिसको  ज्यादा  बिज़नेस करने के  लिय ज्यादा आवश्यकता है. उन्हें आसानी से  लोन देने आदेश दिए गय है.

शॉप 15

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत आप अपने मोबाइल शॉप के लिय लोन के लिय अप्लाई कर सकते है. यह  योजना भारत  सरकार द्वारा चलाई जाती है. इस  योजना अंतर्गत लाभार्थी को 50000 से लेकर 1000000 रुपये के राशी भारत सरकार उपलब्ध कराती है.  इस योजना  में लोन मिलता है. उसे  ब्याज भी कम होता है.

मोबाइल शॉप खोलने के लिया आवश्यक चीजे
शॉप 17
  • मोबाइल शॉप खोलने के लिय दुकान स्थापना अधिनियम  तहत लाइसेंस लेना आवश्यक है.
  • अपने  देश में पंजीकरण की प्रक्रिया अलग अलग राज्य में अलग अलग कानून होता है.
  • रजिस्ट्रेशन के लिय ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई  कर सकते है.
  • आवेदन करने के लिय आपको राज्य श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आपको आवेदन पत्र को पूरा भरना होगा.
  • आपको अपने आवश्यक दस्ताएवज को अपलोड करना होगा.
  • आपको पंजीकरण फॉर्म जाचने  के बाद आपको लाइसेंस जारी किया जाता है.
  • ऑफलाइन अर्ज करने के लिय नजदीक के  कार्यालय  से पंजीकरण का आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • आवश्यक दस्ताएवज आपको कार्यालय में जमा करना होगा. उसके बाद पंजीकरण की जाच होती है. 
  • अंतिम में आपको प्रमाणपत्र दिया जाता है.
  • आपको TIN No & GST NO लगता है.
  • आपको पुरे प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट लगते है.
  • आपको लीज अग्रेमेंट भी लगता है.
  • आपको NOC भी लगता है.
  • आपके पुरे  पर्सनल डॉक्यूमेंट लगते है.
  • id proof : आधार कार्ड , pan कार्ड, वोटर कार्ड, अधि डॉक्यूमेंट लगते है.
  • एड्रेस प्रूफ : ration कार्ड,  इलेक्ट्रिसिटी बिल यह चीजे लगते है.
  • बैंक  अकाउंट with पासबुक यह भी आपके पास होना बहोत जरुरी है.
  • फोटोग्राफ, ईमेल id, phone number यह सब डिटेल आपके पास होनी चाहिए.
मोबाइल शॉप के लिए डिस्ट्रीब्यूटर चाहिए.

आपको पता है क्या मोबाइल शॉप के लिय सबसे अधिक और महत्व की कड़ी होती है. डिस्ट्रीब्युटर आपके बिज़नेस को बहोत आगे तक लेने जाने के लिए बहोत कारगिल साबित होता है. आपको अपने डिस्ट्रीब्युटर के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखने चाहिए. आपको  पता है क्या बुनियादी चीजो को डिस्ट्रीब्युटर के माध्यम से पूरा किया जाता है. आपको अपने शॉप के जिस भी प्रकार की मदत लगती  है. वह डिस्ट्रीब्युटर के द्वारा ही पूरी की जाती है. वह आपको जो भी सामान स्मार्ट phone, इत्यादी जरूरत लगती है.

शॉप १६

वही पूरा करता है. आपको शॉप की चीजो को सस्ते कीमत पर उलब्ध करवाता है. और इसे आपको इस business में प्रॉफिट होता है.आपको अपने  मोबाइल शॉप के लिय एक अच्छे डिस्ट्रीब्युटर की तलाश करने की जरूरत है. एक अच्छा डिस्ट्रीब्युटर आपको अच्छे phone को कम सस्ते कीमतों पर उपलब्ध करवाता है. मोबाइल शॉप के लिय डिस्ट्रीब्युटर का अहम रोल रहता है. आपको अपने डिस्ट्री ब्युटर के साथ अहम संबंध बनाकर रखने चाहिए. वह आपके बिज़नेस के लिय बहोत फायदेमंद है.

अपने डिजिटल  इंडिया के बारे में अपने सुना ही होगा.  सब डिजिटल होने से मोबाइल को  इतना  ज्यादा महत्व प्राप्त हो गया है. मोबाइल शॉप  एक छोटा सा बिज़नेस है.  लेकिन सबसे प्रॉफिट इसी बिज़नेस में  ही है. यह सबसे लाभदायक बिज़नेस  है. मोबाइल खरीदने की डिमांड दिन  पर दिन  बढती ही जा रही है. यह बिज़नेस अभी मोबाइल के पार्ट रिलेटेड  भी जुडा  है. इस बिज़नेस में ज्यादा  निवेश की जरूरत भी नहीं पड़ती.

साथ  ही इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन भी ज्यादा  होता है. और  आपको अपनी  शॉप के लिय बढ़ी जगह भी  नहीं लगती है.  आप अपनी छोटी से जगह अपने बिज़नेस  को  शुरू कर सकते है. अगर  एक अंदाज में लगाया  है. मोबाइल शॉप के  छोटे पैमाने पर 15 से 20 लाख तक के  निवेश  से शुरू कर सकते है. यह  निवेश और भी  बढ़ सकता है. यदि आप बड़ा ब्रांड  बेचन  चाहते है.  तो आपको निवेश ज्यादा  करना पड़ेगा.

मोबाइल डीलरशिप आप प्राप्त करे.

आपको पता है. हर कोई अपने जीवन के तरकी के लिय नया बिज़नेस चालू करना चाहता  है.  आपको  मोबाइल डीलरशिप से आपको बहोत अच्छा मुनाफा मिल सकता है. यह  बिज़नेस मोबाइल अलग अलग कंपनी से जुडा हुआ है. यह बिज़नेस आपको सफल बना देगा. आपको पता है. मार्किट में  अलग अलग तरह के स्मार्ट phone और ब्रांडेड कंपनी है. उनके नाम मार्किट में पहले से ही होते  है. आपको कंपनी  से डीलरशिप लेकर बिज़नेस करना चाहिए. आपको आज  डीलरशिप के बारे में जानकारी दे रहे है. इसे आप कैसे आगे बड सकते है. आप मोबाइल से बिज़नेस  करते करते  आप  डीलर शिप का  बिज़नेस  भी कर सकते है.  इसे  आपको ही जीवन में तरकी करने के लिय  फायदा होगा.

मोबाइल से जुडा कोनसा भी  बिज़नेस आपको लगातार आगे बढ़ा देगा. इस बिज़नेस जुड़े लोग ने बहोत आगे बढ़कर रफ़्तार  पकडी है. मोबाइल  बिज़नेस  से जुड़े  लोग  और इस industri से जुड़े लोग  मार्किट से बहोत अच्छा  पैसा कमा  रहे है. आप खुद डिस्ट्रीब्युटर बनने के बाद कमिशीन से  नहीं  अलग अलग तरीके  से  पैसा कमा  सकते है. मोबाइल डिस्ट्रीब्युटर  बनकर आप आप मोबाइल  बेचकर बहोत पैसा कमा  सकते  है.

mobile shop 123

आपको यह बिज़नेस शुरू करने से  पहले  आपको इस बिज़नेस के  बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए.  नहीं तो आपको यह बिज़नेस में नुकसान का ही  सामना करना पड़ सकता है. आपको पता है. इस मार्किट में अलग अलग  कंपनी मोबाइल से रिलेटेड  जुडी है. और इतनी प्रतिस्पर्धा इस क्षेत्र  में  है. कुछ  कंपनी इस क्षेत्र में ब्रांड बन चुकी है. और बाकि कंपनी धीरे धीरे इस क्षेत्र में अपना नाम बनाने की कोशिश में लगी है. सभी कंपनी अपने मोबाइल का सेल को बढ़ाने के लिय प्रयत्न कर रही है.

सभी अपने  मोबाइल कस्टमर रिलेटेड एरिया में डिस्ट्रीब्युटर कंपनी ने रखे है. इसलिय वह अपने कंपनी के ब्रांड का सारा माल मोबाइल अपने डिस्ट्रीब्युटर  तक पोहचाते  है. आपकी यह कमाई आप जितना अच्छा काम  करोगे  उतनी ही अच्छी बढ़ जाएगी. आपको पता है क्या डिस्ट्रीब्युटर  कंपनी का माल  अच्छे मार्जिन में दुकानदारो तक पोहचाते है. वह इस बिज़नेस में डिस्ट्रीब्युटर  कंपनी से अलग  अलग स्कीम का  लाभ और कंपनी से अलग प्रॉफिट और दुकानदारो  से अलग कमीशन मिलता है.

इस बिज़नेस को  आपको  बिना किसी  परेशानी से  शुरू कर सकते है. आपको पता है क्या मार्किट में इतनी प्रतिस्पर्धा है. की  मोबाइल कंपनी अपने  बिज़नेस का  नेटवर्क बढ़ाने के लिय  अलग  अलग  डिस्ट्रीब्युटर के संपर्क  में रहती है.  इसे कंपनी अपने  बिज़नेस को बहोत बढे  पैमाने  पर बढाना चाहती है. मोबाइल कंपनी  बिज़नेस के  लिय नय नय डीलरशिप वाले के संपर्क में रहती और मोबाइल कंपनी  लोगो को अपनी  फ्रंचैजी भी देते है.

इसे मोबाइल कंपनी का बिज़नेस  बढ़ाने के लिय बहोत फायदा होता है. आप मोबाइल कंपनी  के साथ मिलकर यह बिज़नेस शुरू करने में आपको कोई प्रोब्लेम नहीं होनी चाहिए. यह बिज़नेस कर लोगो ने बिज़नेस में  बहोत सारा पैसा कमाया है. आपको पता है क्या मोबाइल की इतनी डिमांड हाई हो गयी है. आज के समय में मोबाइल का  उपयोग हर कोई करना चाहता है. आपको पता है वर्तमान में मोबाइल की technology इतनी आगे बढ़ गयी है. आने वाले समय में ऐसा लगता  है. की  सब चीजे इलेक्ट्रोनिक डिवाइस  से कंट्रोल  हो सकती है.  और इसके  लिय आपको  मोबाइल  से सब कंट्रोल हो सकता है.  ऐसा  अनुमान आप लगा सकते  है. इसलिय  इसकी  डिमांड तेजी से बढ़ती चली जा रही है.

अब भारत में इंटरनेट इतना सस्ता हुआ है. आपको पता है क्या आप टीवी चनैल और मूवी सब OTT  प्लेटफार्म इसे सब आप  मोबाइल से देख सकते है. आज कल मनोरंजन की सब सुविधा मोबाइल पर है. आपको पता है क्या इंडिया बहोत  ऐसे लोग है. जो अपना ज्यादा समय मोबाइल पर ही गुजारते है. अब इंडिया में हर साल मोबाइल इंडस्ट्री में इतनी बूम है. की यह बिज़नेस सबसे तेजी बढ़ रहा है. हर साल विकास 10% केवल मोबाइल इंडस्ट्री से ही हो रहा है.

आपको मोबाइल डीलरशिप के लिय जरुरी निवेश करना चाहिए.  आपको डीलरशिप के लिय अपने ऑफिस  जरुरत पड़ सकती है. उसके आपको एक अच्छा ऑफिस चूना जरुरी है. आपको पहले ऑफिस का सेटअप करनी की जरुरत पड़ती है. बाद में आपको कंपनी  को ब्रांड फ़ीस देनी  होती है.  आपको बाकि कंपनी की अलग  अलग  फीस  देनी  होती  है. आपको पहले  कंपनी से माल  खरीदना  पड़ता है.

यह  स्टॉक आपको ज्यादा  लेना  पड़ता है. आपको ऑफिस के लिय जगह 800 square फीट होनी बहोत जरुरी है. आपको अपने मोबाइल का स्टॉक रखने के लिय  गोदाम और आपके बैठने के  लय और आपके कस्टमर से  मिलने के लिय जगह होनी  चाहिए. जब  आपके पास मोबाइल प्रोडक्ट  की  बहोत  डिमांड आयेगी. तब आपको यह प्रोडक्ट रखने के लिय  आपको जगह की आवश्यकता पड़ेगी.  इसलिय आपको पहले सी सब प्लानिंग करना पड़ेगा.

आपको अपने स्टॉक रखने के लिय बहोत बड़े गोदाम की जरुरत पड़ सकती है. इसके  लिय आपको कोई भी जमींन रेंट पर भी ले सकते है. आपको  कस्टमर  को हैंडल करने के लिय प्रोफेशनल  स्टाफ  की भी जरुरत पड़ सकती है. यह बिज़नेस बढे लेवल में आपको  करना  है. तो आपको निवेश भी आपको ज्यादा करना पड़ेगा. आपको यह बिज़नेस में ज्यादा तरखी करना चाहते है. तो आपको सुरुवात में आपको एक अच्छी कंपनी के मोबाइल डीलरशिप  की  शुरुवात करनी पड़ेगी. तो आपको शुरू में 40 लाख तक  खर्च भी  करना  पड़ सकता है. आपको पहले अच्छी कंपनी के साथ शुरुवात करने के लिय आपको पहले बहोत ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता पड़ सकती है.

आप मोबाइल कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है.  तो आपको पहले उस  कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्लाई करना पड़ता है. नहीं तो आप उस कंपनी के चीफ executives से मिल सकते है. उन्हों से मिलकर  आप  आगे की डील पर बातचीत कर सकते है. यह आपको ज्यादा में आपको नहीं पड़ना है.  तो आपको अन्य किसी  भी  एजेंसी होल्डर  से बात करनी चाहिए. कंपनी इसके बाद  आपका सब डॉक्यूमेंट और बाकि के लीगल चीजो को  देखती है.

आपकी जगह यह सब कंपनी जायजा करती है. आपके सभी डॉक्यूमेंट को वह verify करती है. बाद में कंपनी आपका इंटरव्यू  लेती है. सब कंपनी की प्रोसेस आपको फॉलो करना पड़ता है. इस प्रकार आपको फ्रेंचाई  देने  के लिय आपको चुना जाता है. इस काम को पूरा करने के लिय आपको 2 से 3 महीनो का कालावधि लग सकता है.

बाद में आपको मोबाइल डीलरशिप में किसी भी कंपनी मोबाइल प्रॉफिट मार्जिन कंपनी के रूल के द्वारा तय किया जाते है. उसके हिसाब से आपको एक मोबाइल सेल पर कितना प्रॉफिट मार्जिन निकालकर आता है. यह सब आपको बताया जाता है. अलग अलग कंपनी के अलग अलग रूल और प्रॉफिट होता है. यह आपको ध्यान में रखना होगा. आप कोई भी कंपनी हो आप जीतन ज्यादा मोबाइल बेचेंगे उतना ही ज्यादा प्रॉफिट आपको होने वाला है. इसी कारन से आप इस बिज़नेस में मोठा पैसा कमा सकते है.

आपको पता है क्या हर कंपनी की अलग अलग प्रॉफिट स्कीम होती है. आपको अलग अलग टारगेट पे प्रॉफिट तय किया जाता है. और आपको कंपनी की तरफ से बोनस भी दिया जाता है. आपको जितना ज्यादा सेलिंग होती है. उतना ही ज्यादा प्रॉफिट  भी  आपको मिल सकता है. कुछ कंपनी ऐसी भी होती है. जो आपको मार्केटिंग करने में मदत करती है. शुरुवाती में ही आपको सेलिंग पर फोकस करना चाहिए. आप शुरुवात को 2 लाख महिना कम से कम कमा सकते है.

आशा करता हु यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता  और उसुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क पर शेर जरुर की जिए.

Telegram
Instagram
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
WhatsApp
YouTube
YouTube