Diwali greetings : उन्होंने कहा सब समृधि के लिय प्राथर्ना करे दिवाली 2022 में सब जरुरतमंदों हम इस आनंद और प्रकाश पर्व पर हम उर्जा का दीप जलाकर सबके जीवन में खुशिया लाने का प्रयास करे
Diwali greetings : सोमवार को दिवाली के मौके पर मोदीजी और राष्ट्रपति जी ने देश की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा देश के सभी नागरिको को दीपावली के अवसर सबको हार्दिक शुभकामनाये सब देश के जरुरतमंदों हम इस पावन पर्व पर दीप जलाकर सबके जीवन में खुशिया लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा इस पावन पर्व पर वह कामना करते है की देश में सब सुख समृधि और मंगलमय हो. ऐसा उन्होंने अपने ट्विट में कहा.

अपने देश के प्रधामंत्री मोदीजी ने कहा दिवाली का त्यौहार सब देशवासियों जीवन में खुशहाली लाये. मोदीजी ने ट्विटर पे कहा सबको दीपावली के शुभकामनाये. दिवाली चमक से जुडी रहे यह पावन पर्व में सुख और समृधि के भावना को आगे बढाये. उन्होंने कहा मुझे आशा है की इस दिवाली के मौके पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार दिवाली मनायेगे.
देश वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्विट करके उन्होंने कामना की त्यौहार चारो और चमक आनंद लाये. दीपावली की बधाई प्रकाश का पर्व चारो और चमक लाये. दिवाली रोशनी का त्यौहार है. पुरे भारत में मनाये जाने वाला प्रमुख त्यौहार में से एक है.
Diwali greetings : आप भी अपने प्रियजनों को दे सकते शुभकामनाए whatsapp sms करके. दीपावली का त्यौहार खुशिया लेकर आता है. लोग इस त्यौहार का साल भर बेसब्री से इंतजार करते है. दीपावली रोशनी और उत्साह का त्यौहार है. लोग इस त्यौहार की महीनो से पहले शुरुवात करते है. लोग इस दिन अपनी खुशिया बाटने के लिय घरमे मिठाए लाते है. और एक दुसरे से बाटते है. और अपनी खुशिया दिखानी के लिय पटाके जलाते है. आप भी इस दिवाली 2022 में आप अपने प्रियजनों को संदेश देकर दिवाली का आनंद ले सकते है. आप whatsapp सोशल मीडिया, फेसबुक अदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके सबको संदेश दे सकते है.
Diwali greetings : आप फटाके फोड़ते समय सुरक्षित अंतर रखे और फटाके फोड़े समय रखे कुछ बाते रखे ध्यान में दीपावली के हार्दिक शुभमनाए मै इस दीपावली के पावन अवसर पर सबको अपनी तरफ से शुभ कामनाये देता हु. चलो हम सब मिलकर दीपावली के इस अवसर अपने प्रियजनों परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली मनाकर प्यारी यादे जोड़ते है.
आये हम दीपावली के इस अवसर पर अपने चेहरों में मुस्कान और अपने दिलो में ख़ुशी के साथ मनाते है. सबको दीपावली की बधाई. इस दीपावली पर सब अंधकार को दूर करके अपने जीवन बहोत खुशिया और पर्याप्त प्रकाश लाये. दिवाली का आकर्षण कभी कम ना हो. इस दीपावली के अवसर घरो में सब खाद्य पदाथो के साथ हम अपनी दीपावली मनाते है.
दीपावली के मौसम की शुरुवात आपके घर को खुशियों से भर दे. आप इस त्यौहार पर आपके मन जो चाहे वह हासिल कर सकते है. आशा करता हु यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उसुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क पर शेर जरुर की जिए.