
नमस्कार दोस्तों आज में आपको आपके इस ब्लॉग में आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से टीचिंग करके कैसे पैसे कमा सकते हो इसकी जानकारी देने जा रहा हु. आपको तो बता ही होगा कोरोना जब से आया है. तभी से सब कॉलेज,स्कूल,क्लासेज ऑनलाइन हो गयी है. और सब घर बैठे ही स्टूडेंट को पड़ा रहे है. पहले क्लास रूम में बिठाकर लोगो को पढाया जाता था अब समय बदल गया है.
अब पढ़ने और पढ़ाने के तरीके में काफी बदलाव आया है. आपको तो पता है अभी technology इतनी डेवेलप हो गयी है की आप एक देश से दुसरे देश के स्टूडेंट अपने घर बैठे पड़ा सकते हो. अभी कोरोना काल में सब कुछ बंद होने कारन पढाई बहोत नुकसान हो रहा था. तभी से टीचर ने घर बैठे सोशल मीडिया साइड और कुछ मीटिंग अप्प के जरिये पड़ना चालू किया और पड़ना और भी आसान हो गया.
इस आधुनिक ज़माने में अब हर चीज ऑनलाइन हो गयी है. तभी बहोत लोग ऑनलाइन टीचिंग करके नए तरीके खोज रहे है. और लोग नए टैलेंट स्किल ऑनलाइन तरीके से पड़ा रहे है. उससे बहोत पैसा कमा रहे है. और लोगो ने अपने खुद के कोचिंग सेंटर चालू करके बहोत पैसा कमा रहे है.
ऑनलाइन इंस्टिट्यूट चालू करे

ऑनलाइन टीचिंग करना ऑनलाइन पैसे कमाने का बहोत अच्छा एक उदहारण है. आप स्टूडेंट को आर्थिक व्यवहार भी ऑनलाइन तरीके से कर सकते है. आप अपनी ऑनलाइन इंस्टिट्यूट चालू करके स्टूडेंट को पढ़ा सकते हो इसके लिए आपको बहोत ज्यादा खर्च करने की भी ज्यादा जरुरत नहीं होती. आप ज़ूम एप्लीकेशन का उपयोग करके स्टूडेंट को पढ़ा सकते है.
इसके लिए आपको इन्टरनेट और एक मोबाइल और लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी. आप अपने घर बैठे खुदका सेटअप करके स्टूडेंट को पढ़ा सकते हो. आप अपनी खुदकी वेबसाइट शुरू करके वहा पर २४ घंटे उपलब्ध रह सकते है. और अपनी वेबसाइट पर टीचिंग रिलेटेड विडियो, ऑडियो डालकर और इमेजेज के जरिये पड़ना आसान कर सकते है. बहोत लोग स्टूडेंट को अपनी बैच बनाकर कर पढाते है. और लाखो रूपए कमाते है. और स्टूडेंट को कोई प्रॉब्लम आ गया तो आप २४ घंटे availble रह कर solve कर सकते है.
ऑनलाइन टीचिंग जॉब करे
आप लोकप्रिय इंस्टिट्यूट में एक टीचर बनके ऑनलाइन तरीके से काम कर सकते है. और एक अच्छी इंस्टिट्यूट आपको एक अच्छी faciliti provide करेंगे और आपको कुछ खर्च करने के जरुरत नहीं पड़ेगी. और आपको अच्छी सैलेरी मिल सकती है. आपको सिर्फ घर बैठकर पड़ना होगा ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा. आपका ट्रेवलिंग भी करना बचेगा. स्टूडेंट को ज्यादा हैंडल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. और आप स्टूडेंट को घर बैठे होम वर्क दे सकते हो. में आपको आगे आपको ऑनलाइन टीचिंग करने के प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दूंगा.
- आप vedantu पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप meritnation पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप skooli पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप chegg india पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप Unacademy पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप Vidyalai पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप mytutor पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप Preply पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप Udemy पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप Learnpick पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप TeachingCare पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
- आप TeamLearn पर ऑनलाइन टीचिंग जॉब कर सकते है.
ऑनलाइन टीचिंग के फायदे

ऑनलाइन टीचिंग करने से सबसे बढ़ी टाइम की बचत होती है. ट्रेवलिंग में स्टूडेंट और टीचर का ज्यादा समय नहीं जाता है. आपको कही दूसरी जगह जाने की जरुरत नहीं पड़ती है. आपको सिर्फ ऑनलाइन तरीके से बैठकर पढाना होता है.
आप कही बैच बनाकर बचो को पढ़ा सकते है. और एक समय ज्यादा स्टूडेंट को पढ़ा सकते है और ज्यादा जगह नहीं लगती. और आप अपने समय के हिसाब से स्टूडेंट को पढ़ा सकते हो.
आप ऑनलाइन टीचिंग करके कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है. एक साथ बहोत स्टूडेंट को पढ़ा सकते है. और आप घंटे के हिसाब से भी ले सकते है. और आप स्टूडेंट कही घंटे ज्यादा समय तक पढ़ा सकते है. आशा करता हु यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उसुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क पर शेर जरुर की जिए.